Friday, May 26, 2023

विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाए ऑनलाइन 2023 - Apply For Digital Marriage Certificate Online

 

 विवाह प्रमाण पत्र कैसे बनाए ऑनलाइन 2023 
[Apply For Digital Marriage Certificate Online]

Emitra Training Course 2023

विवाह प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज 

  1. वर-वधु [पति-पत्नी] के आधार कार्ड वह जन आधार कार्ड 
  2. वर-वधु [पति-पत्नी] के जन्म दिनांक प्रमाणीकरण का दस्तावेज - जैसे : जन्म प्रमाण पत्र/ स्कूल TC / स्कूल प्रमाण पत्र आदि 
  3. वर-वधु का शपथ पत्र 
  4. वर के गवाह का शपथ वह आईडी कार्ड (मय नोटरी सत्यापित एवं नोटरी टिकट) 
  5. वधु के गवाह का शपथ पत्र वह आईडी कार्ड (मय नोटरी सत्यापित एवं नोटरी टिकट)
  6. पंडित /काजी का शपथ पत्र वह आईडी कार्ड (मय नोटरी सत्यापित एवं नोटरी टिकट)
  7. ऑनलाइन भरा हुआ आवेदन फॉर्म 
  8. वर-वधु [पति-पत्नी] का सयुक्त फोटो
 
विवाह प्रमाण पत्र सत्यापन कैसे करना है 
ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद वर-वधु को सम्बन्धी रजिस्ट्रार के समक्ष उपस्थित होना है सभी दस्तावेज, शपथ पत्र वह फॉर्म के साथ उसके  बाद पंजीयन अधिकारी आपका विवाह प्रमाण पत्र जारी कर लेंगा जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है 
अगर बात की जाए की रजिस्ट्रार कौन है तो ग्रामीण चैत्र के लिए ग्राम विकास अधकारी वह शहर के लिए अधिशासी अधिकारी रजिस्ट्रार होता है 

विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करे 
जब आपका विवाह प्रमाण पत्र बन जाता है तो उसके बाद इसे ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कैसे किया जाता है उसके लिए आप निचे दिए गए वीडियो को देखें

Ration Card Online Apply 2023 Rajasthan E-mitra

 

ईमित्र से नया राशन कार्ड कैसे बनाए 

EMITRA TRAINING COURSE

नया राशन कार्ड बनाने के लिए योग्यता 

  1. आवेदन राशन का निवास हो 
  2. आवेदन का नया राशन कार्ड कही पर भी बना हुआ नहीं हो या उसका समर्पण प्रमाण पत्र जारी हो गया हो 
  3. किस भी राशन कार्ड में परिवार के सदस्य का नाम जुड़ा हुआ नहीं हो 
नया राशन कार्ड बनाने के लिए जरुरी दस्तावेज 
  1. समर्पण प्रमाण पत्र / पुराण ओल्ड राशन कार्ड / शपथ पत्र 
  2. सभी सदस्य का आधार कार्ड 
  3. निवास प्रमाण - बिजली बिल, पानी बिल, मूल निवास आदि 
  4. आवेदन का पासपोर्ट साइज फोटो 
  5. ऑफलाइन भरा हुआ आवेदन फॉर्म

नए राशन कार्ड के लिए ईमित्र से आवेदन कैसे करे 

नए राशन बनाना के लिए कोई भी ऑनलाइन सर्विस नहीं है इसका ऑनलाइन आवेदन ईमित्र पोर्टल से ही किया जा सकता है तो अगर सभी दस्तावेज अगर किसी के पास है तो उसका आवेदन निचे बताए अनुसार ईमित्र से किया जाता है 

  • राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए दस्तावेज स्कैन कैसे करते है

UCL आधार कार्ड केन्द्र कैसे खोले 2023 - Apply For Aadhar Card Center 2023

 

UCL आधार कार्ड केन्द्र कैसे खोले 2023 
Apply For Aadhar Card Center 2023


अगर आप आधार कार्ड से सम्बंधित काम करना चाहते है तो आप आधार कार्ड UCL केन्द्र खोल कर ये काम आप कर सकते है लिंक इसके लिए आपको निम्न स्टेप पुरे करने होंगे 

  1. सबसे पहले आपको CSC TEC एग्जाम देना होगा वह उसे पास भी करना होगा 
  2. उसके बाद आपको CSC केन्द्र के लिए आवेदन करना है 
  3. CSC केन्द्र मिलने के बाद आपको CSC से IIBS Exam के लिए आवेदन करके उसे पास करना है 
  4. उसके बाद आपको बैंक BC के लिए आवेदन कर बैंक BC आईडी लेनी है 
  5. उसके बाद आपको NSEIT का एग्जाम देना है वह उसे पास करना है 
  6. NSEIT का एग्जाम पास करने के बाद आपको STETIC IP लेना है 
  7. उसके बाद CSC से UCL आधार कार्ड सेण्टर के लिए आवेदन करना है 
  8. आवेदन के बाद आपको CREDENTIAL ईमेल पर मिल जाएगें 
  9. उसके बाद आप आधार मशीन की खरीद करेंगे 
  10. उसके बाद आप मशीन का पंजीयन करवाएंगे 
  11. अंत में UIDAI सर्वर पर ip address whitelisting होगा उसके बाद आप काम कर सकते है 
उपरोक्त बताए सभी 9 स्टेप को पूरा करके आपको आधार कार्ड का काम शुरू करना है लेकिन सवाल ये है की इन स्टेप को पूरा कैसे करे तो उसकी पूरी जानकारी निचे बिंदुवार दी गई है

राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना 2023 (Irrigation Pipeline Subsidy 2023 )

 

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना 
(irrigation pipeline subsidy)

 

 

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना क्या है
  1. ट्यूबवैल या कुए से खेत तक बिना छीजत के पानी पहुंचाने के लिए।
  2. पानी की 20-25 प्रतिशत तक बचत करने के लिए  

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना पात्रता 
  1. किसान के पास खेती करने योग्य भूमि खुद के नाम से हो तो वो पाइप लाइन योजना में आवेदन कर सकता है 
  2. किसान के पास सिंचाई  के लिए कुए पर बिजली /डीजल /ट्रेकटर से  चलने वाला पम्पसेट हो 
  3. अगर किसान के पास स्वय का सिचाई स्रोत नहीं है आवर वो अन्य किसान से पानी लेकर पाने खेत पर पाइप लाइन लगाना चाहता है तो जिस किसान से पानी ले रहा से उस किसान से लगातार पानी देने का प्रमाण पत्र लेना होगा तभी पाइप लाइन अनुदान योजना  लाभ मिलेगा 
  4. किसान ने इससे पहले  इस योजना का लाभ नहीं लिया हो 
  5. किसान का जन आधार कार्ड बना हुआ हो 
राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना में मिलने वाला लाभ 
  1. राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना में लघु एव सीमांत किसान की 60% की सब्सिडी दी जाएगी जिसकी अधिकतम राशि 18000 रु होंगी अगर 60% राशि 18000 रु से अधिक हो रही है तभी भी 18000 रु ही अनुदान के रूप में दिए जाएगे 
  2. राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना में अन्य किसान की 50% की सब्सिडी दी जाएगी जिसकी अधिकतम राशि 15000 रु होंगी अगर 50% राशि 15000 रु से अधिक हो रही है तभी भी 15000 रु ही अनुदान के रूप में दिए जाएगे 
  3. राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना में लघु एव सीमांत किसान को जो अन्य किसानों से 10% अधिक मिल रहा है वो मुख्यमंत्री कृषक साथी योजना के तरह मिलेगे 

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना योजना के दस्तावेज
  1. आधार कार्ड
  2. जन आधार कार्ड से कृषक का बैंक खाता जुड़ा हुआ हो
  3. बैंक डायरी जिसमें अनुदान प्राप्त करना है
  4. जमाबंदी नकल पटवारी देगा
  5. भू नक्शा पटवारी देगा
  6. भूमि प्रमाण पत्र पटवारी देगा
  7. मोबाइल नंबर
  8. अगर आवेदक एससी एसटी से है तो जाती प्रमाण पत्र लगाना होगा 

राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन अनुदान योजना ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना के लिए आवेदन ई मित्र के द्वारा किया जाता है अगर आपको राजस्थान पाइप लाइन अनुदान योजना का लाभ लेना है तो ईमित्र से ऑनलाइन आवेदन करना होगा ईमित्र से आवेदन का वीडियो नीचे दिया गया 
 

आवेदन के पहले सारे निर्देश ध्यानपूर्वक पढ़ लेवे

  1.  ई मित्र केन्द्र पर जनाधार के माध्यम से आवेदन कर रसीद जरूर प्राप्त करें |
  2.  प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद ही पाईप खरीदें।
  3.  स्वीकृति के दो माह में काम शुरू नहीं करने पर स्वीकृति निरस्त की जा सकती है। स्वीकृति के चार माह या वित्तीय वर्ष में 31 मार्च तक निर्माण नहीं करने पर स्वीकृति स्वतः निरस्त मानी जायेगी।
  4.  कृषि विभाग द्वारा पंजीकृत निर्माता या उनके अधिकृत वितरक/विक्रेता से बी.आई.एस. मार्का पाईप खरीदें।
  5.  प्रत्येक पाईप पर निर्मित वर्ष अनुदान पर वितरित का एम्बॉस करना होगा
  6.  अनुदान 63 मिलीमीटर या इससे अधिक व्यास के एचडीपीई, पीवीसी, एचडीपीई लेमिनेटेड ले-फ्लेट ट्यूब पाइपों पर ही देय होगा
  7.  पाईपलाइन खरीदने के बाद कृषक द्वारा कृषि कार्यालय में सूचना देनी होगी ।
  8.  भौतिक सत्यापन के समय पाईप खरीद का बिल प्रस्तुत करना होगा ।
  9.  अनुदान राशि का भुगतान कृषक के जनाधार वाले बैंक खाते में ही होगा ।
  10.  प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने के बाद, किसान सिंचाई पाइपलाइन की स्थापना करेगा। किसान विभाग को (एसएमएस लिंक / ई-मित्रा कियॉस्क / विभागीय कार्यालय के माध्यम से) एक पुष्टिकरण भेजें कि उसी के पोस्ट सत्यापन को आरंभ करने के लिए सिंचाई पाइपलाइन स्थापित की गई है।
  11.  पोस्ट-वेरीफिकेशन के समय किसान को पाइपलाइन की स्थापना से संबंधित बिल किसान द्वारा उपलब्ध होने चाहिए।
  12.  खेत की भूमि का स्वामित्व - स्वयं / सूचनात्मक है अगर खुद को चुना जाता है - खुद जमाबंदी यदि Notional चुना गया है - Notional Share की स्कैन कॉपीजमाबंदी-संयुक्त / संयुक्त (साझा) / पड़ोसी स्वयं के मामले में - स्व जामबांडी संयुक्त (साझा) के मामले में - स्व और संयुक्त दोनों (साझा) किसान की जमाबंदी। पड़ोसी के मामले में - स्वयं की जमाबंदी और पड़ोसी से हलफनामा।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2023 - PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023

 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
(PM Kisan Samman Nidhi Yojana) 



प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य [PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023]
"प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" को केन्द्र सरकार ने दिनाक 01-12-2018 को किसान परिवारों की आय बढाने के लिए प्रारम्भ किया गया हैं
 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभ [PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 Benefit]
"प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" के तहत किसान परिवारों को 6000 हजार रुपये चार-चार महीने की तिन किस्तों मैं दिया जाते हैं एक क़िस्त मैं किसान परिवारों के आधार से लिंक बैंक खातो मैं 2000 रुपये भेजे जाते हैं
इस प्रकार से एक किसान परिवार को सालाना 6000 रु "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" के तहत मिलता है

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता [PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 Eligibility]
  • "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" के लिए पति,पत्नी और नाबालिंग बच्चों को  मिलाकर एक परिवार कहा जाता है इसी एक परिवार को ये लाभ दिया जाता है  है 
  • "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" का लाभ लेने के लिए सभी वर्ग के किसान परिवार पात्र होते है 
  • "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" में आवेदन के लिए किसान का नाम आधार कार्ड खेत की भूमि वह बैंक में एक सामान होना जरुरी है 
  • "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" का पंजीयन एक मोबाइल नंबर से एक ही किया जा सकता है 
  • "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" आवेदन किसान का बैंक PFMS की लिस्ट में होना जरुरी है तभी किसान पात्र होगा 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पात्रता [PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023
Ineligibility]
"प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" योजना के तहत लाभ के लिए उच्च आर्थिक स्थिति के हितोषी की निम्न श्रेणिया योग्य नहीं होंगी
  1.  सभी संस्थागत भूमि धारक "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" में आवेदन नहीं कर सकते है 
  2. किसान परिवार जो निम्न श्रेणियों मैं से एक किसी भी एक श्रेणी में आते हो 
    • संवेधानिक पदों के पूर्व और वर्तमान लाभ ले रहे सभी परिवार "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" में आवेदन नहीं कर सकते है 
    •  पूर्व और वर्तमान मंत्रियो / राज्य मंत्रियों और लोक सभा / राज्यसभा/ राज्य विधानसभा / राज्य विधान परिषदों के पूर्व / वर्तमान सदस्य , नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापोर , जिला पंचायतो के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष
    • अंतिम मुल्यांकन वर्ष मैं आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" में आवेदन नहीं कर सकते है 
    •  डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्चर जेसे पेशेवर निकायों के साथ पंजीकूत होते हैं और अभ्यास करते हैं वह  सभी "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" में आवेदन नहीं कर सकते है 
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जरुरी दस्तावेज [PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 Documents]
"प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए जरुरी दस्तावेज"
  • आधार कार्ड जिसमें किसान का मोबाइल नंबर लिक हो 
  • जमाबंदी नकल नई वाली 
  • परिवार का राशन कार्ड 
विशेष नॉट ::- "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना" मैं किसानो को आधार कार्ड और बैंक डायरी समेत कई दस्तावेज  मैं किसानो के नाम अलग-अलग हैं ऐसे किसानो को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिलता  तो सभी किसानो को अपने आधार कार्ड बैंक डायरी वह खेत की जमीन में नाम एक सामान करवा लेना है 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना आवेदन कैसे करे [PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2023 Registration]
"प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे " सभी किसान परिवारों को

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना - गर्भवति महिलाओ के लिए लोककल्याणकारी योजना

 

राजस्थान जननी सुरक्षा योजना 

जननी सुरक्षा योजना क्या है

राजस्थान सरकार के द्वारा गर्भवती महिलाओं वह नवजात शिशु के स्वास्थ्य को देखते हुए उनकी देखरेख के लिए खर्च प्रदान करती है इस योजना में गर्भवती महिला के सभी आवश्यक मेडिकल टेस्ट निशुल्क किए जाते हैं तथा हॉस्पिटल पहुंचने के लिए निशुल्क एंबुलेंस की व्यवस्था की जाती है साथ ही साथ प्रसव के समय आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया जाता है

जननी सुरक्षा योजना के लाभ

  • जननी सुरक्षा योजना में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव कराने पर ₹1400 नकद सहायता दी जाती हैं तथा उनका सहयोग करने वाली आशा सहयोगिनी को प्रसव के लिए प्रोत्साहन के तौर पर ₹300 प्रसव से पहले की सेवाओं के लिए दिए जाते हैं
  • जननी सुरक्षा योजना में शहरी क्षेत्र की महिलाओं को प्रसव कराने पर ₹1000 की नकद सहायता दी जाती है तथा उनका सहयोग करने वाली आशा सहयोगिनी को प्रसव के लिए प्रोत्साहन के तौर पर ₹200 प्रसव पूर्व की सेवाओं के लिए दिए जाते हैं

जननी सुरक्षा योजना आवेदन के लिए पात्रता

  • इस योजना में सभी वर्ग की महिलाएं जो कि सरकारी चिकित्सा संस्थानों में तथा मान्यता प्राप्त निजी संस्थाओं में प्रसव करवाती हैं वह सभी पात्र हैं
  • गर्भवती महिलाओं की आयु 19 वर्ष या उससे अधिक होना जरूरी है
  • इस योजना का लाभ केवल 2 बच्चों के जन्म उपरांत ही दिया जाता है
  • बीपीएल परिवार की महिलाएं जिनका प्रसव घर पर होता है उन्हें भी इस योजना के अंतर्गत लाभ दिया जाता है

जननी सुरक्षा योजना प्रारंभ करने का उद्देश्य

  • मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना
  • संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देना

जननी सुरक्षा योजना में आवेदन करने के लिए दस्तावेज

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड
  • बीपीएल परिवार है तो बीपीएल राशन कार्ड
  • बैंक खाते की पासबुक
  • सरकारी अस्पताल द्वारा प्रमाणित ममता कार्ड

जननी सुरक्षा योजना में आवेदन कैसे करे 

  • जननी सुरक्षा योजना में आप इसके पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है 
  • इस योजना में आवेदन का दूसरा तरीका है जननी सुरक्षा केंद्र पर ऑफलाइन पंजीयन कराना
 

मुख्यमंत्री नि:शुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना :: राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को निशुल्क फूड पैकेट मिलेंगे

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना की पात्रता 

  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम से जुड़े परिवारों को निशुल्क फूड पैकेट वितरित किए जाएंगे

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना का लाभ

इस योजना के तहत पात्र परिवारों को फूड पैकेट के अंदर 
  • 1 किलो चना दाल 
  • 1 किलो चीनी 
  • 1 किलो नमक 
  • 1 लीटर खाद्य तेल 
  • 100 ग्राम मिश्री पाउडर 
  • 100 ग्राम धनिया पाउडर 
  • 50 ग्राम हल्दी पाउडर 
दिया जाएगा

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना में आवेदन कैसे करें

इस योजना का लाभ लेने के लिए अगर अपात्र हैं तो आपको राजस्थान सरकार के द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं महंगाई राहत कैंप में जाना है और वहां पर जाकर अपना पंजीयन करवाना है महंगाई राहत कैंप 24 अप्रैल से लगाकर 30 जून तक लगेंगे

मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना आयोजन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • जन आधार कार्ड 
  • राशन कार्ड 
  • मोबाइल नंबर

 

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना - एक नंबर, एक कार्ड ,एक पहचान

 

राजस्थान जन आधार कार्ड योजना

जन आधार कार्ड योजना क्या है

जन आधार कॉर्ड योजना में राजस्थान के निवासी परिवार का सभी प्रकार का डेटा एकत्रित करके परिवार का एक कार्ड बनाया जाता है जिसे जन आधार कार्ड कहते है

जन आधार कार्ड में किस प्रकार का डेटा होता है

जन आधार कार्ड में एक परिवार का जन-सांख्यिकी एव सामाजिक-आर्थिक डेटा होता है जिसे ऑनलाइन सॉफ्टवेर में अपडेट करके जन आधार कार्ड बनाया जाता है

जन आधार कार्ड बनाने की योग्यता

राजस्थान के समस्त निवासी परिवार जन आधार कार्ड बना सकते हैं जन आधार कार्ड बनाने के लिए परिवार की किसी महिला सदस्य को मुख्य बनाना होता है अगर परिवार में कोई भी महिला सदस्य नहीं है तो उस मामलों में पुरुष सदस्य मुखिया बनता है

जन आधार कार्ड योजना जरूरी दस्तावेज

  • परिवार के सभी सदस्यों के पासपोर्ट साइज फोटो 
  • परिवार के सभी सदस्य के आधार कार्ड 
  • परिवार का राशन कार्ड 
  • परिवार की महिला मुखिया का बैंक खाता 
  • आय प्रमाण पत्र 
अन्य दस्तावेज जो आप साथ में लगा सकते हैं 
  • पैन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस 
  • पासपोर्ट 
  • बिजली बिल 
  • पानी बिल 
  • गैस डायरी 
  • पेंशन पीपीओ 
  • सभी सदस्यों के बैंक खाते 
  • श्रमिक कार्ड 
  • मूल निवास 
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • रोजगार पंजीयन संख्या
  • सरकारी कर्मचारी है तो सरकारी कर्मचारी आईडी

जन आधार कार्ड योजना के तहत जन आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन कैसे करें

जन आधार कार्ड बनाने के 2 तरीके हैं 
  • एक आप नजदीकी ईमित्र पर जाकर जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं 
  • दूसरा तरीका है आप जन आधार कार्ड के पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन करके भी जन आधार कार्ड बना सकते हैं

जन आधार कार्ड की उपयोगिता

  • समस्त प्रकार की सरकारी योजनाओं में आवेदन करने के लिए जन आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। [जैसे ::  पेंशन का फॉर्म भरने के लिए श्रमिक कार्ड योजना के आवेदन के लिए बेरोजगारी भत्ता आवेदन के लिए इसी प्रकार की अन्य सरकारी योजनाओं में आवेदन के लिए जरूरत पड़ती है]
  • सभी प्रकार के प्रमाण पत्र बनाने के लिए भी जन आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। [जैसे मूल निवास जाति प्रमाण पत्र ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र दिव्यांगजन प्रमाण पत्र आदि]
  • समस्त प्रकार की ईमित्र पर मौजूद सेवाओं का उपयोग करने के लिए भी जन आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है
  • ईमित्र किओस्क खोलने के लिए भी जन आधार कार्ड की जरूरत पड़ती हैं
  • समस्त प्रकार की सरकारी सेवाओं व योजनाओं के प्रमाणीकरण के लिए भी जन आधार कार्ड की जरूरत पड़ती हैं
  • सभी प्रकार की सरकारी योजना की पात्रता का निर्धारण भी जन आधार कार्ड में मौजूद डेटाबेस के आधार पर ही किया जाता है 
  • समस्त प्रकार की सरकारी सेवाओं का नकद लाभ भी जन आधार कार्ड में लिंक बैंक खाते में ही भेजा जाता है
  • किसानों के लिए भी जन आधार कार्ड जरूरी है जितने भी सरकारी योजनाएं किसानों के लिए संचालित की जाती हैं उनका लाभ भी जन आधार कार्ड डेटाबेस के आधार पर ही किसानों को दिया जाता है

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना - फ्री में मिलेगा स्मार्ट फोन

 

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना क्या है 

बजट घोषणा 2022-23 में मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना प्रारम्भ की गई थी  बजट घोषणा के तहत 1 करोड़ और 35 लाख चिरंजीवी परिवारों की महिला प्रमुखों को तीन साल के इंटरनेट एक्सेस वाले स्मार्टफोन प्राप्त होंगे ।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना का उद्देश्य

अभियान का उद्देश्य राज्य की महिला मुखियाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाना है ताकि वे स्मार्ट फोन और डिजिटल प्रौद्योगिकियों की क्षमता का उपयोग कर सकें ।
स्मार्टफ़ोन प्राप्त करने वाली महिलायें सही मायने में फ़ोन का सार्थक उपयोग कर सकें इस हेतु यह डिजिटल सशक्तिकरण व प्रशिक्षण अभियान चलाया जा रहा है ताकि महिलाएं विशेष रूप से ग्रामीण महिलाएं विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों स्वरोजगार कार्यक्रमों और महिलाओं के लिए प्रमुख योजनाओं के बारे में घर बैठे अपने मोबाइल फोन पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगी ।

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना की पात्रता 

चिरंजीवी स्वास्थय बिमा योजना से जुड़े हुए  1 करोड़ और 35 लाख की महिला मुखिया इस योजना के तहत फ्री में मोबाइल फ़ोन दिया जाएगा  

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज 

  • जन आधार कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • चिरंजीवी बिमा 
  • मोबाइल नंबर 

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना के तरह फ़ोन कैसे मिलेगा 

ग्राम पंचायत स्तर पर कैंप लगाए जाएगे उसी कैंप में आपको अपने दस्तावेज लेकर जाना है वही पर  आपको फ्री में स्मार्ट फ़ोन दिया जाएगा 

मुख्यमंत्री डिजिटल सेवा योजना फोन केसा होगा 

  • मेड इन इंडिया स्मार्ट फ़ोन होगा 
  • ५.5 इंच का डिस्प्ले होगा 
  • २ GB रेम 
  • 32 GB मैमोरी 
  • 3200 MAH बैटरी 
  • 8 मेगापिक्सल कैमरा 
  • १.2 से १.6 गीगाहर्ट्स का प्रोसेसर
  • मोबाइल में 3 साल तक फ्री इंटरनेट दिया जाएगा।

आईएम शक्ति उड़ान योजना - महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन

 

आईएम शक्ति उड़ान योजना

राजस्थान सरकार ने महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखते हुए आईएम शक्ति उड़ान योजना की घोषणा की है योजना के अंतर्गत सभी महिलाओं को मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन यह जाते हैं इस योजना का लाभ स्कूल की छात्राओं को मिलता था लेकिन अब इस योजना का दायरा बढ़ा दिया गया है वर्तमान में राजस्थान की सभी महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलना है

योजना का उद्देश्य 

महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए विशेषकर के ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ध्यान में लेते हुए राजस्थान सरकार आई एम शक्ति उड़ान योजना की इन सभी महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन देती है जिससे कि महिलाओं को होने वाली बीमारियों से उनका बचाव किया जा सके इसी उद्देश्य से इस योजना को प्रारंभ किया गया 

उड़ान योजना क्या है 

आई एम शक्ति उड़ान योजना में राजस्थान सरकार सभी 3 वर्ष से 41 वर्ष तक की महिलाओं को निशुल्क सैनिटरी नैपकिन प्रदान करती हैं शक्ति उड़ान योजना हेतु पात्रता राजस्थान राज्य की सभी महिलाएं एवं छात्राएं जिसकी आयु 13 वर्ष से 41 वर्ष एवं सभी महिलाएं इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं 

उड़ान योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज 

  • जन आधार कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र 

उड़ान योजना में आवेदन कैसे करें

इस योजना में आवेदन करने के लिए किसी प्रकार की प्रक्रिया नहीं है महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन राज्य के किसी भी स्कूल कॉलेज एवं आंगनवाड़ी केंद्र से प्राप्त कर सकती हैं यहां पर सैनिटरी नैपकिन का मुफ्त वितरण किया जाता

आईएम शक्ति उड़ान योजना के महत्वपूर्ण बिंदु 

  • उड़ान उड़ान योजना का संचालन महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा किया जाता है 
  • पूरा योजना की शुरुआत 19 नवंबर 2001 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने 3 वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर की थी 
  • इस योजना में राजस्थान की 13 वर्ष से 45 वर्ष तक की महिलाओं किशोरी बालिकाओं को इस योजना का लाभ दिया जाता है 
  • इस योजना के लिए ₹200 का बजट दिया गया है 
  • योजना से संबंधित जानकारी व शिकायत के लिए आप 181 पर कॉल कर सकते है
  • तो यह थी राजस्थान सरकार की आईएम शक्ति उड़ान योजना जो कि महिलाओं बालिका व किशोरी के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा प्रारंभ की गई है जिसके तरफ इन सभी प्रकार की महिलाओं को व किशोरियों को मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन प्रदान किए जाते हैं तो महिलाएं उपरोक्त बताई गई जगह पर जाकर मुफ्त में सेनेटरी नैपकिन प्राप्त कर सकती हैं

विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना - Vishesh Yogyajan Sukhad Dampatya Jeevan Yojana

 

विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना
Vishesh Yogyajan Sukhad Dampatya Jeevan Yojana

विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना क्या है 

  • विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना के तहत विशेष योग्यजन युवक/युवतियों को विवाह के बाद सुखद जीवन व्यापन करने के लिए 50 हजार रु प्रति दम्पति आर्थिक सहायता दी जाती है वह विशेष योग्यजनों के लिए परिचय सम्मेलन आयोतिज करने वाली संस्था की आयोजन व्यय के लिए 20 हजार रु दिए जाते है 

विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना की पात्रता क्या है 

  • विशेषयोग्य जन वर की आयु २० वर्ष वह वधु की आयु 18 वर्ष पूरी होनी चाहिए 
  • आवेदक के पास  40 % से अधिक दिव्यांग होने के प्रमाण पत्र होना जरुरी है 
  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो 
  • परिवार की वार्षिक आय 250000 से अधिक नहीं हो 

विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना लाभ कितना मिलता है 

विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना में योग्य दम्पति को 50 हजार रु की आर्धिक सहायता दी जाती है 

विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना ऑनलाइन आवेदन के दस्तावेज क्या है 

  • शादी का कार्ड 
  • दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र 
  • जन आधार कार्ड 
  • विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र 
  • आयु से संबन्धित प्रमाण पत्र 
  • वर-वधु के माता -पिता का शपथ पत्र 
  • पूर्व में लाभ ला लेने का प्रमाण पत्र 
  • जन आधार कार्ड 

विशेष योग्यजन सुखद दांपत्य जीवन योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  • पहला तरीका - आप नजदीकी ईमित्र से आवेदन करा सकते है 
  • दूसरा तरीका - अगर आपको ऑनलाइन सर्विस का ज्ञान है तो एसएसओ पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना - 5 लाख रु तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है

 

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
Mukhyamantri Vishesh Yogyajan Swarojgar Yojana


मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना क्या है 

  • मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत विशेष योग्यजन को जिसके परिवार की आय 2 लाख रु तक हो उसे बैंक के माध्यम से 5 लाख रु तक ऋण उपलब्ध कराया जाता है जिस ऋण राशि पर मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के तहत 50 % अनुदान या 50 हजार रु जो भी दोनों मेसे कम हो व अनुदान के रूप में दिया जाता है 

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना की पात्रता क्या है 

  • आवेदक के पास  40 % से अधिक दिव्यांग होने के प्रमाण पत्र होना जरुरी है 
  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी हो 
  • आवेदन  की आयु १८ वर्ष से कम वह ५५ वर्ष से अधिक नहीं हो 
  • परिवार की वार्षिक आय 200000 से अधिक नहीं हो 
  • आवेदक के पूर्व में किसी भी स्वरोजगार योजना या किसी अन्य योजना में अनुदान नहीं लिया हो 
  • आवेदक के किसी भी बैंक में ऋण बकाया नहीं हो 

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना लाभ कितना मिलता है 

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना में स्वरोजगार शुरू करने  5 लाख रुए तक की राशी ऋण के रूप में अगल -अगल बैंक के माध्यम से दी जाती है तथा इस ऋण पर राशि का 50 % या अधिकतम 50 हजार रु अनुदान जो भी कम हो वह योग्य आवेदक को दिया जाता है 

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन के दस्तावेज क्या है 

  • दिव्यांग होने का प्रमाण पत्र 
  • जन आधार कार्ड 
  • आयु से संबन्धित प्रमाण पत्र 
  • पूर्व में लाभ ला लेने का प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • मूल निवास 

मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करे 

  • पहला तरीका - आप नजदीकी ईमित्र से आवेदन करा सकते है 
  • दूसरा तरीका - अगर आपको ऑनलाइन सर्विस का ज्ञान है तो एसएसओ पोर्टल से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो

मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं हेतु) :: हर महीने 100 यूनिट बिजली सभी को फ्री में मिलती है

 

मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना (घरेलू उपभोक्ताओं हेतु)

मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना क्या है 

  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने पर नि: शुल्क बिजली दी जाती है  100 यूनिट तक बिजली उपभोग करने पर उनको शून्य राशि का बिजली बिल जारी किया जाता है
  • अगर घरेलू बिजली उपभोक्ता प्रतिमाह 100 यूनिट से अधिक यूनिट बिजली का उपभोग कर लेता है तो  उनके लिए बिजली नि: शुल्क नहीं रहती हैं लेकिन उनको भी यहां पर प्रति यूनिट अनुदान दिया जाता है अगर बिजली उपभोक्ता 150 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करता है तो ₹3 प्रति यूनिट अनुदान मिलता है इसी प्रकार से 151 से 300 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करता है तो इस योजना के तहत ₹2 प्रति यूनिट अनुदान दिया जाता है उपभोक्ताओं द्वारा अन्य राशि जैसे स्थाई शुल्क, विद्युत शुल्क, ईंधन अधिभार प्रचलित दरों के आधार पर लगता है 

मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ कैसे प्राप्त होगा 

  • मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना का लाभ लेने के लिए 24 अप्रैल 2023 से आयोजित किए जाने वाले महंगाई राहत शिविर में आपको जाना है वहां पर जाकर आपको आवेदन करना है और आपको इस योजना का लाभ मिलने लग जाएगा

मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली आवेदन  योजना के लिए जरूरी दस्तावेज 

  • विद्युत बिल की प्रतिलिपि / के नंबर 
  • जन आधार कार्ड
  •  
  • योजना के लाभ की जानकारी आपको कैसे मिलेगी 

    • जैसे ही आपका मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना में पंजीयन सफलतापूर्वक हो जाएगा तो आपके  मोबाइल फोन नंबर पर एसएमएस भेजकर आपको सूचित कर दिया जाएगा

    तो यह थी राजस्थान सरकार की मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली बिल योजना जिसके तहत यहां पर बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में राहत प्रदान की जाती हैं अगर 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली उपभोग करने पर आपका बिजली बिल शून्य आएगा
     

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना

 

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना क्या है 

  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना एक पशु बीमा योजना है अगर कोई पशुपालक किसान अपने पशुओं का बीमा इस योजना में करवाता है तो दुधारू पशु की मृत्यु पर राजस्थान सरकार प्रति पशु ₹40000 प्रदान करती है | मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना कोई पशुपालक अपने दो दुधारू पशुओं का बीमा करवाता है 

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना लाभ 

  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना जिस किसानों आय 8 लाख सालाना कम है उनके दो  दुधारू पशुओं का बिमा फ्री में होता है अगर बिमित पशु की मृत्यु हो जाती है तो किसान को 40 हजार रु बिमा क्लेम दिया जाता है 
  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना जिस किसानों  आय 8 लाख सालाना से अधिक है  है उनके दो दुधारू पशुओं का बिमा 200रु प्रति पशु  होता है अगर बिमित पशु की मृत्यु हो जाती है तो किसान को 40 हजार रु बिमा क्लेम दिया जाता है

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना आवेदन के लिए दस्तावेज 

  • जन आधार कार्ड 

मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में आवेदन कैसे करे 

  • मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना में आवेदन करने के लिए पशुपालक किसान को महगाई राहत केम्प में जाकर पंजीयन कराना है ओर आपके पशु का बिमा हो जाएगा

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना - 10 लाख का दुघर्टना बिमा फ्री में

 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना क्या है

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकृत परिवार को ₹1000000 का दुर्घटना बीमा बिल्कुल निशुल्क दिया जाता है 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना की पात्रता 


  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में समस्त सक्रिय बीमित परिवार
  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत बीमित सदस्यों के रूप में बीमित परिवार के वह सभी सदस्य सम्मिलित होंगे जिनका नाम जन आधार कार्ड में अंकित है।
  • इसके अतिरिक्त बीमित परिवार का एक साल तक की आयु का वह शिशु भी बीमित सदस्य माना जाएगा जिसका नाम जन आधार कार्ड में अंकित नहीं है।

मुख्यमंत्री सिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में कौन सी दुर्घटनाएं शामिल है

  • सड़क दुर्घटना से होने वाली मृत्यु/ क्षति
  • ऊंचाई से गिरने के कारण होने वाली मृत्यु/ क्षति
  • मकान के ढहने के कारण होने वाली मृत्यु/ क्षति
  • बिजली के झटके के कारण होने वाली मृत्यु/ क्षति
  • रासायनिक द्रव्यों के छिड़काव के कारण होने वाली मृत्यु/ क्षति
  • डूबने के कारण होने वाली मृत्यु/ क्षति
  • जलने से होने वाली मृत्यु/ क्षति

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में मिलने वाला लाभ

  • मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत अगर कोई दुर्घटना हो जाती हैं तो एक सदस्य की मृत्यु होने  पर ₹500000 एक से अधिक सदस्यों की मूर्ति पर 1000000 रुपए दिए जाते हैं 
  • इसी प्रकार से दुर्घटना में हाथ पैर आँख में से 2 अंक पूर्ण रूप से स्थाई अपग होने पर ₹300000 
  • तथा हाथ पैर आंख में से किसी एक अंग पूर्ण स्थाई क्षति होने पर डेढ़ लाख रुपए दिए जाते हैं

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना में पंजीयन कैसे करें

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा 24 अप्रैल 2023 से लगाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में जाकर आपको पंजीयन करवाना है और अगर आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पंजीकृत हैं तो आपको इस योजना का लाभ मिलने भी लग जाएगा इस योजना में अलग से आवेदन की जरूरत नहीं पड़ती जैसे ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आप आवेदन करते हैं तो इस योजना के लिए भी आप पात्र हो जाते हैं

दुर्घटना होने पर क्लेम के लिए आवेदन के दस्तावेज 

  1. सड़क दुर्घटना/ऊंचाई से गिरने/मकान के ढहने से मृत्यु होने पर दस्तावेज - [मृत्यु प्रमाण-पत्र,  व इनमें से कम से कम कोई एक दस्तावेज़-(i) पोस्टमार्टम रिपोर्ट (ii) एफ आई आर / रोजनामचा/ मर्ग रिपोर्ट (iii) पंचनामा (iv) चिकित्सालय द्वारा डेथ समरी]
  2. सड़क दुर्घटना/ऊंचाई से गिरने/मकान के ढहने से क्षति होने पर दस्तावेज - [1- चिकित्सालय की रिपोर्ट, 2- एफ आई आर / रोजनामचा (यदि कराई गई हो), 3- डायग्नोस्टिक रिपोर्ट , 4- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी स्थायी पूर्ण अपंगता का प्रमाण-पत्र]
  3. बिजली के झटके के कारण या रासायनिक द्रव्यों के छिड़काव के कारण मृत्यु होने पर दस्तावेज - [1-मृत्यु प्रमाण-पत्र, 2-इनमें से कम से कम कोई एक दस्तावेज़- (i) पोस्टमार्टम रिपोर्ट (ii) चिकित्सालय द्वारा जारी डेथ समरी, 3-एफ आई आर, 4- इलाज का विवरण यदि चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।]
  4. बिजली के झटके के कारण या रासायनिक द्रव्यों के छिड़काव के कारण क्षति होने पर दस्तावेज -[1- चिकित्सालय की रिपोर्ट,2 -डायग्नोस्टिक रिपोर्ट, 3- मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी स्थायी पूर्ण अपंगता का प्रमाण-पत्र]
  5.  डूबने के कारण व जलने की स्थिति में मृत्यु होने पर दस्तावेज - [1- मृत्यु प्रमाण-पत्र, 2 -एफ आई आर, 3- पोस्टमार्टम रिपोर्ट, 4- एफ आर]
  6. डूबने के कारण व जलने की स्थिति में क्षति होने पर दस्तावेज - [1 -चिकित्सालय की रिपोर्ट,2 -एफ आई आर / रोजनामचा, 3 -एफ आर, 4- डायग्नोस्टिक रिपोर्ट, 5 -मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी स्थायी पूर्ण अपंगता का प्रमाण-पत्र]

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना मैं दावा करने के नियम 

  • परिवार के किसी सदस्य की दुर्घटना में मृत्यु होने अथवा दुर्घटना के कारण पॉलिसी में उल्लेखित स्थायी पूर्ण क्षति होने की स्थिति में बीमित परिवार के किसी भी वयस्क सदस्य द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर दावा प्रपत्र की पूर्ति की जायेगी।
  • दुर्घटना दिनांक (मृत्यु होने की स्थिति में मृत्यु दिनांक) से 30 दिवस की अवधि में दावा प्रस्तुत करना ज़रूरी होगा।
  • विलम्ब के समुचित कारणों का उल्लेख करते हुए दावा प्रपत्र की दुर्घटना दिनांक / मृत्यु दिनांक से 60 दिवस की अवधि में पूर्ति की जा सकेगी
  • दावा प्रपत्र पोर्टल पर सबमिट करने पर जनाधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओ टी पी भिजवाया जायेगा। मुखिया की मृत्यु की स्थिति में दावेदार द्वारा ऑनलाइन दावा प्रपत्र में अंकित मोबाइल नंबर पर ओ टी पी भिजवाया जायेगा। दावेदार द्वारा ओ. टी .पी. को सबमिट करने तथा पोर्टल द्वारा स्वीकृत कर लिए जाने पर ही दावा पोर्टल पर रजिस्टर किया जायेगा।
  • पोर्टल पर दावा दर्ज होने के बाद बीमाकर्ता द्वारा दावे का परीक्षण किया जायेगा तथा पॉलिसी के परिपेक्ष्य में उचित पाए जाने पर दावा स्वीकृत / अस्वीकृत किया जायेगा। अन्य दस्तावेज़ वांछित होने पर बीमाकर्ता द्वारा दावेदार से ऑनलाइन ही दस्तावेज़ों की मांग की जाएगी।
  • सभी वांछित दस्तावेज़ प्राप्त होने / अन्वेषण रिपोर्ट प्राप्त होने के 30 दिवस में दावे का निस्तारण कर दिया जायेगा।
  • बीमाकर्ता द्वारा दावेदार के मोबाइल नंबर पर स्वीकृति / अस्वीकृति एवं आक्षेप के सम्बन्ध में मैसेज भिजवाया जायेगा।
  • 8 दावा स्वीकृत योग्य होने पर बीमाकर्ता कंपनी द्वारा जनाधार कार्ड से लिंक मुखिया के बैंक खाते में ऑनलाइन भुगतान की कार्यवाही की जाएगी
  • मुखिया की मृत्यु होने की स्थिति में पति तथा उनके भी जीवित नहीं होने पर परिवार में शेष रहे सदस्यों में भुगतान योग्य राशि समान अंशों में विभाजित कर बीमाकर्ता द्वारा बीमित परिवार के सदस्यों के बैंक खातों में ऑनलाइन जमा कराई जायेगी।
  • परिवार (जनाधार में अंकित) के सभी सदस्यों की मृत्यु होने की स्थिति में कोई राशि देय नहीं होगी।
  • पारिवारिक विवाद की स्थिति अथवा न्यायिक प्रक्रिया लंबित होने पर सक्षम न्यायालय के निर्णय के अनुसार भुगतान देय होगा।

मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन करें

  • इस योजना में दावा करने के लिए ऑनलाइन आवेदन ई -मित्र से ऑनलाइन कर सकते है ईमित्र से ऑनलाइन कैसे किया जाता है उसके लिए आप निम्न वीडियो को एक बार जरूर देखें